नमस्कार, इकोनॉमी की मौजूदा रफ्तार में और तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर विदेशी निवेश के मोर्चे पर केंद्र सरकार तेजी से काम कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. बैठक में सुधार केंद्रित कारोबारी माहौल बनाने और निवेश को आकर्षित करने के तरीकों पर चर्चा होगी, जिससे देश की बढ़ोतरी को प्रोत्साहन दिया जा सके. मध्य प्रदेश में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. अब ये स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी आज हबीबगंज के वर्ड क्लास रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी झारखंड स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आज सुबह 9.30 बजे भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्राहालय का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालात को लेकर दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मुरादाबाद में 'कांग्रेस प्रतिज्ञा सम्मेलन-लक्ष्य 2022' को संबोधित करेंगी. इसके अलावा आज काशी में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की जाएगी. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर मोदी सरकार हरकत में है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में इस मुद्दे पर 13 नवंबर को बैठक हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर एक व्यापक विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसे लेकर आज भी अहम बैठक कर सकते हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई के चीफ का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है.अब ईडी और सीबीआई चीफ का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल तक कर दिया गया है. नए अध्यादेश के मुताबिक, सीबीआई और ईडी चीफ की नियुक्ति पहले 2 साल के लिए की जाएगी. इसके बाद तीन साल का (1+1+1) करके एक्सटेंशन दिया जाएगा. |
Post a Comment