नमस्कार, आज शनिवार यानि अधिकतर लोगों की छुट्टी का दिन है. त्योहार की खुमारी अभी लोगों पर तारी है. आज भाई दूज भी है. लोग अभी फेस्टिव मोड में ही हैं. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी चिंता का सबब दिल्ली-एनसीआर के आसमान पर छायी धुंध की चादर है. दीपावली में जले पटाखों का असर दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में दिखने लगा है. इसके अगले दो से तीन दिन तक और बने रहने की संभावना जताई जा रही. तमाम रोक के बाद भी लोगों ने न सिर्फ पटाखे जलाए, बल्कि इस पर अब उतनी ही सियासत भी हो रही. आम आदमी पार्टी की सरकार जहां लोगों से पटाखे न जलाने की अपील करती रही, वहीं बीजेपी इसे औरंगजेब के शासनकाल से तुलना करते हुए केजरीवाल को घेर रही है. अचानक बढ़ा वायु प्रदूषण और कितनी तकलीफ बढ़ाएगा, धुंध की ये परत कब तक छायी रहेगी, इस पर हम आपको एक्सपर्ट से बात कर बताते रहेंगे. अब बात करते हैं टी-20 वर्ल्ड कप की, जहां भारत की सेमिफाइनल में पहुंचने की कुछ उम्मीद बंधती नजर आ रही है. बीती रात भारत ने स्कॉटलैंड की टीम को रौंदते हुए न सिर्फ रन रेट बेहतर किया, बल्कि टूर्नामेंट में भारत के लिए बंद होते रास्ते को भी कुछ हद तक खोल दिया है. टी-20 वर्ल्ड कप में आने वाले मैचों के साथ-साथ भारत की मजबूत और कमजोर कड़ियों के बारे में भी हम आपको बताएंगे. मैच के बाद अब बात करते हैं बीते काफी दिनों से सुर्खियों में रहे मुंबई ड्रग केस की. शुक्रवार देर रात अचानक जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से इस केस को वापस ले लिया गया है. अब इस केस की जांच संजय कुमार करेंगे. संजय आज ही दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे. इस केस में होने वाले हर अपडेट से aajtak.in आपको वाकिफ कराता रहेगा. अब बात करते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम पर हो रही राजनीति पर. बीजेपी शासित राज्यों ने केंद्र के ऐलान के कुछ ही देर बाद अपने राज्यों में भी कटौती का ऐलान कर दिया, लेकिन विपक्षी दलों के शासन वाले राज्यों की जनता अभी दाम कम होने का इंतजार ही कर रही है. |
Post a Comment